Tuesday, May 31, 2011

साक्षात्कार

तारों के जंगल में अभियंता का घर 
अन्दर जाने के लिए घंटी बजायी
तो कहीं से आवाज़ आई
'स्वागत है '
आसपास कोई न था
तोह क्या यह मेरा भ्रम था 
नहीं साहब यह घंटी ही बोली थी
अभियंता के गहर की जो थी 
अन्दर जाने में लगा डर 
कहीं दरवाज़े ने हाथ मिलाया 
और खिड़की ने मुस्काया 
पर अपना प्रण हमे याद आया
आज उनसे मिलकर साक्षात्कार लेना ही था

भीतर का दृश्य बड़ा अदभुत था
न कुर्सी, न मेज़, न कालीन, न गलीचा था
कमरा ऐसे खली था जैसे किसी 
भिखारी की खाने की थाली था
हम आश्चर्य से थे दंग
तभी हमारा ध्यान हुआ भंग 
वहि आवाज़ हमारे परिचय की अभिलाषी थी
अपनी तारीफ़ में हमने बताया 
एक अख़बार से सम्बन्ध है 
यह कह कर हम हो गए चुप 
तभी एक द्वार खुला जिसके अन्दर अँधेरा था घुप्प 

हम धड़कते दिल से चल दिए उस ओर 
लगा कि पता बतने वाले ने हमे गलत दिया मोड़
चलते चलते पहुंचे जब हम एक स्थान
धड़ाम से गिरते चले गए जाने किस धाम
ईश्वर का हमने लिया नाम
अपने प्रिये जानो को किया अंतिम प्रणाम
सोच लिया था कि अब यह हमारा आखिरी समय है
लेकिन अभी हमारी जीवन यात्रा बची थी
शायद इसलिए भाग्य को हम पर कृपा हुई
और हमारे प्राणों की रक्षा हुई

हमारे सब्र का बांध बस अब टूटने ही वाला था 
यह कोई साक्षात्कार था या हमारे संपादक का प्रतिकार
आज बच गए तो  सबको देख लेगे
येही सोच कर हम आगे बढ़े थे
उस घडी को हम नहीं पाएंगे भूल
जिसको देख कर हम हर्ष से गए थे फूल
हमारे समक्ष वह कक्ष था जो अभियंता के अविष्कारों से भरा था

वह अभियंता तथा वैज्ञानिक भी थे 
परन्तु दिखते वह किसी  चिड़ियाघर के नमूने थे
उनकी आधी बातें तोह हमारे सर के ऊपर से निकल गयी दूर 
कितनी हमने लिखी कितनी कानों के सफ़र से बहार हो गयी 
हम उनके अविष्कारों को समझने में असमर्थ थे
और वह हमारी इस विवशता से अनभिज्ञ थे
जब उनसे लिया गया समय हुआ समाप्त 
तो हमे खुली हवा में जाने का सुख होने वाला था प्राप्त 

हम फिर उसी राह से लौटने पर घबराये 
और अनुरोध कर एक दुसरे मार्ग का पता पाए 
पर वह मार्ग तोह पहले से अधिक यम का दूत था
हम वहां से बहार कैसे आये यह हमारी बहादुरी का सबूत था
मन ही मन राम को करते प्रणाम 
कुछ बाते हमने मन में ली ठान
सबसे पहले अपने संपादक से लेंगे इस विश्वासघात का सार
फिर समाचार पत्र की इस नौकरी का करेंगे तिरस्कार 
और जीवन में अब कभी किसी अभियंता का न लेंगे साक्षात्कार 

Written in 1995.

( Was completely blank this month about which poem to write, so dug out an old poem to share. One of my very few Hindi poems. Had written it in class IX and it was published in the school magazine also. Till next time ..प्रणाम :) )